कौशाम्बी, दिसम्बर 19 -- ब्लॉक संसाधन केंद्र नेवादा अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय शाहपुर पेरवा में शुक्रवार दोपहर खेल के दौरान हुए मामूली विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। पैर से गेंद टकराने को लेकर दो विद्यार्थियों में कहासुनी हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। घटना में कक्षा पांच का एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्राम पंचायत पेरई तिल्हापुर मोड़ बाजार निवासी विकास कुमार वर्मा उर्फ भोला की किराना की दुकान है। उनका 11 वर्षीय बेटा युवराज वर्मा शाहपुर पेरवा स्थित कंपोजिट विद्यालय में कक्षा पांच का छात्र है। पिता ने बताया कि शुक्रवार को लंच के समय में युवराज शौचालय जा रहा था, इसी दौरान कुछ छात्र विद्यालय परिसर में गेंद खेल रहे थे। खेलते समय गेंद युवराज के पैर से टकरा गई, जिससे उसे चोट लग गई। इस पर युवराज की गें...