आदित्यपुर, जनवरी 22 -- गम्हरिया। बुरूडीह पंचायत के नव प्राथमिक विद्यालय शिवपुर और सालम पाथर में टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग एवं टाटा स्टील इडीआइसी इंजीनियरिंग एंड प्रोजेक्ट विभाग की ओर से खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान दोनों विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाएं प्रदर्शित की। इस दौरान विजेताओं को शिक्षक शिवराम नायक और प्रभा मंडल ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर मुख्य मानव संसाधन पदाधिकारी रशीद जाफरी के मार्गदर्शन में आयोजित स्पोर्ट्स एक्टिविटी में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों ने भाग लिया। इडीआईसी के हेड अरूण कुमार ने बताया कि कंपनी की ओर से स्कूल को एक वर्ष के लिए गोद लिया गया है। निर्धारित अवधि के दौरान कंपनी की ओर से सीएसआर के तहत बच्चों के सर्वांगिण विकास के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। मौके पर हेड एडमिन विभ...