बेगुसराय, जून 26 -- बछवाड़ा, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के दादुपुर पंचायत अंतर्गत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ गुरुवार को ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में पहुंचकर जमकर हो- हंगामा किया। ग्रामीणों का नेतृत्व वार्ड सदस्य जय जयराम राय कर रहे थे। उन्होंने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक विद्यालय से अक्सर गायब रहते हैं। विद्यालय में अन्य पदस्थापित शिक्षक वर्ग संचालन में रुचि नहीं लेते हैं। विद्यालय के छात्रों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। छात्रों को मध्याहन भोजन खाने के बाद स्कूल परिसर में रखे पानी भरे एक ड्रम में हाथ धुलवाए जाते हैं। ड्रम मे जमा जूठे व गंदे पानी से छात्रों से थाली धुलवाए जाते हैं। अभिभावकों ने बताया कि विद्यालय के शौचालय में पानी की व्यवस्था नहीं रहने के कारण नाकाम पड़ा है। इस वजह से...