छपरा, जुलाई 8 -- निवर्तमान डीईओ के बैक डेट आदेश पर एजेंसियों ने उठाए सवाल डीएम व उच्च अधिकारियों से की शिकायत, हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी छपरा। सारण के निवर्तमान जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा कार्यकाल समाप्ति के दिन यानी 1 जुलाई 2025 को जारी एक बैक डेट आदेश को लेकर हाउसकीपिंग एजेंसियों ने गंभीर आपत्ति जताई है। एजेंसियों का कहना है कि इस आदेश से उनके कार्य में बाधा उत्पन्न हुई है और सैकड़ों सफाईकर्मियों के भुगतान पर संकट खड़ा हो गया है। मामले को लेकर एजेंसियों ने जिलाधिकारी, शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारियों और अन्य उच्च अधिकारियों को लिखित शिकायत भेज दी है। साथ ही यह भी बताया है कि वे माननीय उच्च न्यायालय में इस संबंध में याचिका दायर करने की प्रक्रिया में हैं। तीन साल के लिए विभाग ने किया था अनुबंध एजेंसियों का आरोप है कि बिहार ...