पूर्णिया, फरवरी 18 -- बायसी, एक संवाददाता। बायसी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बांसबाड़ी एवं मध्य विद्यालय सिमलबाड़ी में संयुक्त रूप से बिहार के भूतपूर्व मुख्यमंत्री भारतरत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि मनाई गई। प्रधानाध्यापक डॉ. प्रकाश प्रभात ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे एक स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक और समाजसेवी थे। वहीं मध्य विद्यालय सिमलबाड़ी के प्रधानाध्यापक मो. नाकिद रजा ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मौके पर मो. नूर प्रवेज आलम, बीबी बेनज़ीर फातमा, बीबी नुसरत फातमा, उमेश चंद्र राय, अरबिंद राय, मो. कुदरतुल्ला, मो. मुज़फ्फर, मो. अफ़ज़ल, निगार सुलताना एवं लाडली बेगम आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...