मऊ, नवम्बर 8 -- मऊ, संवाददाता। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने शनिवार को कोपागंज स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण करने के साथ ही इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय खुंखुदवा का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। इसके अलावा साधन सहकारी समिति लिमिटेड कोपागंज के उर्वरक बिक्री केंद्र का भी निरीक्षण किया। इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय खुंखुदवा के निरीक्षण के दौरान नामांकन के सापेक्ष उपस्थित औसत से भी कम पाए जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने संबंधित प्रधानाध्यापक को अभिभावकों से संपर्क कर उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके अलावा विद्यालय परिसर स्थित बालकों का शौचालय भी ठीक नहीं पाया। इस दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न कक्षाओं में बच्चों से विषयवार जानकारी भी प्राप्त की। उन्होंने कक्षाओं के निरीक्षण के दौरान शिक्षकों से बच्चों के लिए...