औरैया, नवम्बर 18 -- दिबियापुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के पुरवा सक्टू स्थित कंपोजिट विद्यालय में कक्षा 7 की एक छात्रा को सांप ने डस लिया। अचानक हुए हादसे से विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन प्रधानाचार्य वंदना की सूझबूझ और त्वरित निर्णय ने छात्रा की जान बचा ली। घटना के बाद छात्रा को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कई घंटे चले उपचार के बाद वह पूरी तरह स्वस्थ हो गई। जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय हिमांशी पुत्री लक्ष्मण सिंह रोज की तरह कक्षा में पहुंची थी। विद्यालय में लगाए गए शटर के पास खड़े होने के दौरान अचानक उसके उल्टे हाथ के अंगूठे में एक सांप ने काट लिया। दर्द और घबराहट में छात्रा ने तुरंत शिक्षकों और अन्य छात्रों को इसकी जानकारी दी। शिक्षक उसे घर भेजने की बात कर रहे थे, लेकिन प्रधानाचार्य वंदना ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए छात्रा...