बेगुसराय, नवम्बर 15 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। बरौनी प्रखंड के गढ़हरा मध्य विद्यालय में मध्य स्तर के विषयवार शिक्षकों की घोर कमी है। इससे पठन-पाठन में दिक्कत हो रही है। एचएम सिकंदर कुमार पासवान ने विभाग को पत्र देकर अविलंब शिक्षक उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि अंग्रेजी, गणित, हिंदी, संस्कृत, उर्दू के शिक्षक नहीं हैं। केवल विज्ञान व सामाजिक विज्ञान के ही शिक्षक हैं। इससे विद्यालय संचालन में परेशानी हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...