खगडि़या, नवम्बर 16 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम थाना क्षेत्र के आदाबारी ठाकुर टोला प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार की देर रात कंप्यूटर सहित कई सामानों की चोरी की घटना हुई। इस मामले को लेकर शनिवार को विद्यालय के प्रधान शिक्षक राकेश कुमार सिंह द्वारा चौथम थाने में आवेदन दिया गया। विद्यालय के हेड शिक्षक ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय अदावारी ठाकुर टोला में वह पदस्थापित हैं। जब वे शनिवार को विद्यालय पहुंचे तो विद्यालय कार्यालय का ताला टूटा था। कार्यालय में रखे स्टील आलमारी का भी ताला टूटा पाया गया। समानों की खोजबीन के बाद पता चला कि विद्यालय में सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए टैब एवं कुछ कागजात, कंप्यूटर आदि से संबंधित सामानों की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई है। शिक्षक द्वारा यह भी कहा गया है कि इससे पूर्व भी विद्यालय में चोरी हुई थी थाने से कार्...