लखीसराय, दिसम्बर 21 -- बड़हिया, निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रतापपुर में शनिवार को एफएलएन किट वितरण सह टीएलएम मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्वेता कुमारी के नेतृत्व में किया गया। जिसका संचालन शिक्षिका कुमकुम कुमारी ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डीडीसी सुमित कुमार, डीईओ यदुवंश राम तथा डीआरडीए निदेशक नीरज कुमार की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूली छात्राओं एवं अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस दौरान शिक्षा विभाग द्वारा प्रदत्त एफएलएन किट, जिसमें स्कूल बैग एवं कॉपियां शामिल थी, का वितरण किया गया। साथ ही बच्चों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी शैक्षणिक एवं मानसिक जिज्ञासाओं को भी समझा गया। डीईओ ने सरकार द्वारा संचा...