चतरा, अगस्त 31 -- हंटरगंज निज प्रतिनिधि रामनारायण प्लस टू विद्यालय के प्राचार्य कक्ष में शनिवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई। बैठक की शुरुआत विद्यालय के बच्चों के द्वारा स्वागत गीत के साथ प्रबंधन समिति के सदस्यों का स्वागत कर किया गया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार यादव की अध्यक्षता में बैठक की गई। वही संचालन विद्यालय के प्राचार्य अनूप कुमार ने किया। बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए। मुख्य रूप से सभी सदस्यों ने विद्यालय में अनुशासन हेतु बाउंड्री की मांग जिला शिक्षा पदाधिकारी से करने का निर्णय लिया। लिए समिति का गठन किया। बच्चों के लिए हैंड वॉश यूनिट का निर्माण, बच्चों के पीने के लिए एक बोरिंग, एक वाटर कूलर की भी मांग करने की बात कहा गया। बच्चों के पठन-पाठन को और सशक्त बनाने हेतु रणनीति बनाई गई और बच्चों की उपस्थित...