कटिहार, अक्टूबर 10 -- फलका, एक संवाददाता फलका प्रखंड के शब्दा पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय सिमरिया में लचर व्यवस्था व शिक्षकों के गायब रहने के कारण गुरुवार को स्थानीय ग्रामीणों ने विद्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया।ग्रामीणों का आरोप था कि विद्यालय में पांच शिक्षक व एक प्रधानाध्यापक तथा दो टोला सेवक कार्यरत हैं। बावजूद इसके दो-तीन शिक्षक ही विद्यालय में मौजूद रहते हैं। बाकी हाजिरी बनाकर चले जाते हैं। मामले को लेकर सरपंच सुमंत्र ऋषि,वार्ड सदस्य दुसाय ऋषि, ग्रामीण नवल किशोर मंडल, महादेव महतो, सुबोध मेहता, रिचू ऋषि, बृजेश कुमार,जयनेंद्र कुमार पटेल आदि ने बताया कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक राहुल आनंद एवं शिक्षिका रुचि सिंह व असीम कुमार तथा टोला सेवक विद्यालय में मौजूद थे। शेष अन्य शिक्षक गायब थे। ग्रामीणों का आरोप था कि विद्यालय के शिक्षक व ग...