पटना, अगस्त 6 -- उपस्थिति दर्ज कर जिला शिक्षा कार्यालय (डीईओ) पहुंचने पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. मो. जमाल मुस्तफा एक शिक्षक को शोकॉज किया है। मामला आर्य कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय मोकामा पटना का है। विद्यालय में विशिष्ट शिक्षक के पद पर कार्यरत शिक्षक गुंजन कुमार ने विद्यालय में उपस्थिति दर्ज की, इसके बाद विद्यालय संचालन की अवधि में ही किसी काम को लेकर डीईओ कार्यालय पहुंच गए। कार्यालय कर्मियों ने उनसे बातचीत की तो शिक्षक ने बताया कि उपस्थिति दर्ज करने के बाद इनके किसी निजी कार्य के लिए प्राचार्य द्वारा उन्हें डीईओ कार्यालय भेजा गया है। जिसके बाद शिक्षक और प्राचार्य दोनों से ही स्पष्टीकरण मांगा गया है। डीपीओ ने बताया कि सभी प्रधानाध्यापकों को पहले ही यह निर्देश दिया जा चुका है कि शिक्षकों के किसी प्रकार की समस्या को प्राचार्य द्वारा ...