हरदोई, नवम्बर 9 -- फोटो 16 विद्यालय परिसर में उगी खड़ी घास बेनीगंज, संवाददाता। विकास खंड अहिरोरी के उच्च प्राथमिक विद्यालय करीमनगर में शिक्षकों की लापरवाही पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है। उन्होंने नियमित रूप से मिडडेमील न बनवाने का आरोप लगाए। बीईओ ने जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की बात कही है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में कई शिक्षक आए दिन अनुपस्थित रहते हैं। इसके कारण बच्चों का मिड डे मील भी रोजाना नही बनाया जाता है। बृहस्पतिवार को विद्यालय में कुल 12 बच्चे पहुंचे। बच्चों ने बताया कि रोज खाना बनता ही नहीं है। बिद्यालय की रसोइया सरोज ने बताया कि रसोई में आंटा और गैस सिलेंडर नही था। इसीलिए एक सप्ताह से खाना नही बन रहा था। बृहस्पतिवार को दाल चावल बनाया गया। अभिभावकों ने बताया कि इस बिद्यालय में शिक्षकों की लापरवाही के चलते बच्चों का भ...