हरदोई, मई 6 -- टोंडरपुर। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टोंडरपुर में अव्यवस्थाओं के चलते छात्राओं पर संकट बना हुआ है। चिलचिलाती धूप से परेशान छात्राएं विद्यालय से बाहर पानी पीने पर मजबूर हैं। छात्राओं ने बताया कि वॉटर टैंक कई वर्षों से खराब पड़ा है। विद्यालय में लगभग 350 से अधिक छात्राएं अध्ययनरत हैं। यहांन तो अध्यापक पर्याप्त हैं और ना ही पर्याप्त कमरों की व्यवस्था है। जो भी कमरे बने हैं, वह जर्जर हालत का शिकार हैं। बारिश के समय पानी टपकता रहता है। बरसों से खराब पड़ी पानी की टंकी में कीड़ों मकोड़ों की भरमार है। चारों तरफ से गंदगी व्याप्त है। कमालपुर के प्रधान चांद खां ने बताया कि रामलखन निवासी मोहद्दीनपुर अपनी पुत्री का कक्षा नौ में दाखिला कराने में 29 अप्रैल 2025 को वहां पर गया था। जहां पर विद्यालय की अव्यवस्थाओं के संबंध में कहकर कहा कि यहां एडम...