लातेहार, सितम्बर 9 -- लातेहार,प्रतिनिधि। सरस्वती विद्या मंदिर में मंगलवार को अर्द्धर्वार्षिक परीक्षा का शुभारंभ किया गया। परीक्षा के पहले दिन सभी भैया-बहनों का विद्यालय के मुख्य द्वार पर तिलक लगाकर तथा मिष्ठान वितरण कर स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी ने सभी विद्यार्थियों को परीक्षा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने छात्रों को न केवल बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया, बल्कि तनाव मुक्त होकर आत्मविश्वास के साथ परीक्षा देने की सलाह भी दी। कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्य दीदी की सक्रिय भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...