कटिहार, दिसम्बर 25 -- डंडखोरा संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय संगत टोला में प्रत्येक बच्चा श्रेष्ठ बच्चा थीम पर अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक लाल बिहारी पासवान की देखरेख में संगोष्ठी में बच्चों के शैक्षणिक व सह शैक्षणिक उपलब्धि तथा सीखने की आवश्यकताओं पर चर्चा की गई। इस दौरान बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने व घर मे सकारात्मक वातावरण बना कर पढ़ाई के लिये बच्चों को प्रोत्साहित करने का आग्रह अभिभावकों से की गई। वही शीत ऋतु में बच्चो की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया गया। बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण व स्वच्छता पर भी चर्चा जोड़ दिया गया। अभिभावकों से विद्यालय वातावरण सुधार हेतु सुझाव भी लिया गया। मौके पर शिक्षिका ज्योति कुमारी के नेतृत्व मे इको क्लब के बच्चो द्वारा एकल प्लास्टि...