चतरा, जून 23 -- पत्थलगड्डा प्रतिनिधि प्रखण्ड क्षेत्र के नावाडीह पंचायत अंतर्गत संचालित ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल जागरनाथी समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए एक सराहनीय पहल कर रहा है। इस विद्यालय में अनाथ एवं आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है। इस प्रयास का उद्देश्य उन बच्चों को मुख्यधारा में लाना है, जिन्हें उचित संसाधनों की कमी के कारण शिक्षा से वंचित रहना पड़ता है। विद्यालय प्रबंधन की ओर से बताया गया कि अनाथ बच्चों को केवल शिक्षा हेतु मासिक शुल्क, नामांकन शुल्क नि:शुल्क है। विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल ने कहा कि "शिक्षा का अधिकार हर बच्चे का है। हम चाहते हैं कि कोई भी बच्चा सिर्फ संसाधनों की कमी के कारण अपने सपनों से समझौता न करे।" अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना की है। समाज में शिक्षा के मा...