अंबेडकर नगर, अक्टूबर 9 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। अफजलपुर में स्थित आवासीय जवाहर नवोदय विद्यालय में सांसद लालजी वर्मा व जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल की अध्यक्षता में विद्यालय प्रबंधन समिति बैठक हुई जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुन्दर वर्मा 'साधू वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे। सभी अतिथियों का स्वागत प्राचार्य बीके यादव ने पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंट कर किया। डीएम ने बैठक में सभी समस्याओं का त्चरित निस्तारण भी किया। सांसद ने छह स्क्वायर मीटर में डबल मंजिला छात्रावास बनाने का आश्वासन दिया। डीएम ने चार मंजिला वरिष्ठ बालक सदन के प्रत्येक तल पर आरओ की उपलब्धता के लिए दो हजार लीटर का वाटर चीलर लगाने एवं परिसर में दो हाई मास्ट लाइट के साथ 40केवीए का जनरेटर लगाने की संतुति करते हुए विद्यालय में पहुंचने के लिए एक लिंक मार्ग को चौड़ी करने के निर्देश एक्सईए...