देवरिया, जुलाई 19 -- गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। गौरीबाजार क्षेत्र के एक परिषदीय विद्यालय में कार्यरत रसोइया की गुरुवार की रात गोरखपुर एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि स्कूल मर्ज होने से रसोइया सदमें में थी। उसी के चलते उसकी मौत हो गई है। जबकि खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि विद्यालय मर्ज हुआ था लेकिन किसी रसोइए को हटाया नहीं गया है। गौरीबाजार क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय दुबे टोला में 48 छात्र पंजीकृत थे। उसको प्राथमिक विद्यालय चरियांव बुजुर्ग में पिछले दिनों मर्ज कर दिया गया था। दोनों विद्यालयों की दूरी करीब 2 किमी है। आदेश मिलने के बाद प्राथमिक विद्यालय दुबे टोला का पूरा शिक्षक स्टाफ, रसेाइया व बच्चे 10 जुलाई को दूसरे विद्यालय पर शिफ्ट हो गए थे। प्राथमिक विद्यालय दुबे टोला में रसोइया के पद पर कार्यरत सरो...