चंदौली, अगस्त 12 -- नौगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। प्राथमिक विद्यालय पड़रिया को कंपोजिट स्कूल धनकुवारी कला में मर्ज होने से नाराज़ ग्रामीणों ने सोमवार को धरना प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। आरोप लगाया कि कंपोजिट विद्यालय धनकुवारी कला की पड़रिया गांव से दूरी 02 से 03 किलोमीटर तक है। जहां पर 06 से 10 वर्ष तक के बच्चों को जंगली मार्ग से पहुंचने में बहुत काफी परेशानी होगी। बीईओ लालमणि राम ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय पड़रिया को कंपोजिट स्कूल धनकुवारी कला में मर्ज होने की जानकारी पाकर सोमवार को अभिभावकों की ओर से विरोध प्रदर्शन किए जाने की जानकारी मिली है। कहा कि पड़रिया से कंपोजिट विद्यालय धनकुवारी कला की दूरी मात्र एक किलोमीटर है। जबकि अभिभावकों का कहना है कि दोनों विद्यायों के बीच की दूरी 02 से 03 किलोमीटर है। जिसकी जांच कराकर उच्चाधिकारियों को रिपो...