बिजनौर, जून 30 -- राष्ट्रीय अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति जन जागृति महासंघ के तत्वावधान में राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश आदि के नाम सम्बोधित ज्ञापन कलक्ट्रेट में नायब तहसीलदार को सौंपा गया। सोमवार को ज्ञापन में शिक्षक नेता नौबहार सिंह ने कहा कि विद्यालय खोलने का मानक एक परिषदीय विद्यालय से दूसरे विद्यालय की दूरी 1 किमी था न कि छात्र संख्या जिससे कमजोर समाज के बच्चों को सुगमता से सरल व ज़रूरी शिक्षा मिल सकें, छात्र का कक्षा 1 मे नामांकन 6 वर्ष की बजाय 5 वर्ष पूर्ण होने पर कराया जाए, पिछले दस वर्षो मे बड़ी संख्या मे निजी विद्यालयों को मान्यता देना भी परिषदीय विद्यालयो में छात्र संख्या कम होने का बड़ा कारण । परिषदीय विद्यालय से तीन किलोमीटर की दूरी तक सभी निजी विद्यालय बंद किए जाए, परिषदीय विद...