जौनपुर, जुलाई 5 -- सिकरारा, हिन्दुस्तान संवाद। मड़ियाहूं विकास खंड के पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुरवा को कंपोजिट विद्यालय कुरनी समाधगंज में मर्ज किए जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। पूर्व माध्यामिक विद्यालय पुरवा पर जुटे ग्रामीणों ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ नारेबाजी की। कहा कि दूसरे विद्यालय में मर्ज किए जाने के बाद एक तो गांव के बच्चों को दूरा जाना होगा दूसरे उन्हें अब जौनपुर-प्रयागराज हाईवे को पार कर के विद्यालय जाना होगा। इस व्यस्ततम हाईवे को पार करने में बच्चों की जान जोखिम में पड़ सकती है। प्रदर्शनकारी ग्रामीणों के साथ मौजूद गांव के पूर्व प्रधान डा. राकेश मिश्र मंगला ने कहा कि काफी प्रयास के बाद 1998 में गांव में यह विद्यालय स्थापित हुआ था। अगर इस विद्यालय में मानक के अनुरूप अध्यापकों की नियुक्ति हो जाए त...