बागपत, सितम्बर 16 -- उच्च प्राथमिक विद्यालय सिखेड़ा को संविलियन विद्यालय पटोली में मर्ज किए जाने के विरोध में अभिभावकों ने आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ मिल कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। क्लेक्ट्रेट प्रभारी को ज्ञापन सौंपते हुए विद्यालय को मर्ज न किए जाने की मांग की। उच्च प्राथमिक विद्यालय सिखेड़ा को संविलियन विद्यालय पटोली में मर्ज किए जाने के विरोध में सोमवार को बड़ी संख्या में अभिभावक और आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। आम आदमी पार्टी के पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सोमेन्द्र ढाका ने कहा कि पहले ही प्रदेश सरकार के इस कदम का विरोध किया था, लेकिन सरकार अब अपनी मनमानी कर रही है। जिसका खामियाजा विद्यार्थियों को उठाना पड़ रहा है। वहीं, अभिभावकों का कहना है कि विद्यार्थियों को दूसरे स्कूल में मर्ज किए जान...