फतेहपुर, जुलाई 2 -- खखरेरू। कम छात्र संख्या वाले परिषदीय स्कूलों में समीप के दूसरे विद्यालय में विलय करने को लेकर अभिभावक मुखर होने लगे हैं। मंगलवार को ग्रीष्मावकाश के पहले दिन नियम विरुद्ध विद्यालय मर्ज करने पर नाराज अभिभावकों ने विद्यालय पहुंच कर विभाग के प्रति नाराजगी जताई है। अभिभावकों का आरोप रहा कि मर्ज करने में एसएमसी कमेटी और अभिभावकों से इसकी अनुमति नहीं ली गई। नगर क्षेत्र के सुखदेव नगर वार्ड प्रतापपुर महेड़ी में प्राथमिक विद्यालय चल रहा है। अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि नियम विरुद्ध तरीके से संबंधित विद्यालय को लोहारपुर विद्यालय में मर्ज कर रहे हैं। जबकि प्रतापपुर में 45 छात्र हैं और लोहारपुर में 22 छात्र हैं। जबकि शासन से जो गाइड लाइन आई है, उसमें स्पष्ट है कि जिस विद्यालय में छात्रों की संख्या कम है, उसे पड़ोस के अधिक संख्या वाल...