मैनपुरी, जून 28 -- मैनपुरी। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों की मर्जर नीति के विरुद्ध प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मैनपुरी ने शुक्रवार को पूर्व मंत्री एवं विधायक भोगांव रामनरेश अग्निहोत्री को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष ने राजीव यादव ने कहा कि आरटीई एक्ट के अनुसार प्रत्येक बच्चे को एक किलोमीटर के अंदर प्राथमिक विद्यालय की व्यवस्था की गई है। लेकिन विद्यालय मर्ज करने से बच्चे विद्यालय जाने में कठिनाई महसूस करेंगे और वे शिक्षा से वंचित रह जाएंगे। जिला मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि विद्यालय मर्ज करने से शिक्षकों के अधिकारों पर भी विपरीत प्रभाव पड़ेगा। इससे शिक्षकों के हजारों पद समाप्त हो जाएंगे तथा पदोन्नति के अवसर भी समाप्त हो जाएंगे। जिला संगठन मंत्री किरण शाक्य ने कहा कि...