जौनपुर, जून 28 -- जौनपुर,संवाददाता। विद्यालय मर्जर के विरोध में शनिवार को यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष संजय सिंह की अध्यक्षता में खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, विधायक शाहगंज रमेश सिंह, विधायक मल्हनी लकी यादव, विधायक मुंगरा बादशाहपुर पंकज पटेल से मिलकर उनको ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि विद्यालयों को मर्ज न किया जाय। जिलाध्यक्ष ने विद्यालय मर्ज होने से होने वाली दिक्कतों से अवगत कराया। बताया कि यदि विद्यालय मर्ज होते हैं तो ग्रामीण क्षेत्र में गांव और विद्यालय की दूरी बढ़ जाएगी। दूरी अधिक होने के कारण गांव के बच्चे विद्यालय नहीं पहुंच पाएंगे और गरीब परिवार के बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाएंगे। जिला मंत्री लक्ष्मी नारायण तिवारी ने बताया विद्यालय में नामांकन कम होने से भविष्य में शिक्षकों के पद कम कर दिए जाएंगे जिससे आने...