संतकबीरनगर, जुलाई 12 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शुक्रवार के दिन जनपद सभी नौ ब्लाकों में प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने शुक्रवार के दिन मर्ज किए गए विद्यालय के गांवों में जाकर ग्रामवासियों एवं अभिभावकों से संवाद स्थापित किया। इनकी पीड़ा को सुना। विद्यालय मर्ज को लेकर ग्रामवासियों में काफी आक्रोश है। बच्चों की आगे की शिक्षा को लेकर चिंतित हैं। जनपद के सेमरियावा ब्लॉक के बन्नी, सांथा के रमवापुर मिश्र, बघौली के मकदुमपुर, बेलहर कला के कूड़ीमाफी, मेंहदावल के ढोंढ़, खलीलाबाद के चोकहर, नाथनगर के बेलवाडांड़ी, हैंसर के परसादपुर और पौली ब्लॉक के पिपरही में जिला कार्यकारिणी द्वारा नामित पर्यवेक्षक के साथ ब्लॉक कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने ग्रामवासियों, अभिभावकों, विद्या...