आगरा, जून 29 -- यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा की ओर से रविवार को एत्मादपुर विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह को ज्ञापन दिया गया। इसमें परिषदीय विद्यालयों के मर्जर एवं सरप्लस शिक्षकों के उत्पीड़न पर रोक की मांग की है। यहां जिलाध्यक्ष केके शर्मा एवं जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग न्यूनतम संख्या वाले विद्यालयों को मर्ज कर बंद करने जा रहा है। इसकी प्रक्रिया गतिमान है, जबकि पेयरिंग की यह व्यवस्था भविष्य में शिक्षक, शिक्षार्थी व आम समाज के गरीब तबके के लिए बहुत ही नुकसानदायक है। परिषदीय विद्यालयों के प्रस्तावित विलय पर तत्काल रोक लगाई जाए। कहा कि प्रत्येक 300 की आबादी वाले मजरे व गांव में व एक किमी के दायरे पर प्राथमिक विद्यालय की स्थापना की जाए। विधायक ने शिक्षकों की मांगों को सुना और सरकार तक पहुंचाकर निराकरण कराने का आश्वासन...