सीतामढ़ी, दिसम्बर 4 -- सीतामढ़ी। राज्य स्तरीय विद्यालय भारोत्तोलन प्रतियोगिता 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ियों को गुरुवार को कलेक्ट्रेट में डीएम ने सम्मानित किया। डीएम रिची पांडेय ने भारोत्तोलन खिलाड़ियों को सम्मानित कर आगे और बेहतर करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने खिलाड़ियों के मेहनत व समर्पण की सराहना कर कहा कि सीतामढ़ी का नाम देश स्तर पर रौशन करने का प्रयास जारी रखना चाहिए। साथ ही भारोत्तोलन संघ की तारीफ कर कहा कि जिला संघ जिले व राज्य स्तर पर बेहतर काम कर रही है। सम्मानित होने वाले प्रमुख खिलाड़ियों में अंडर 17 वर्ष 53 किलो वजन वर्ग की ब्रॉन्ज मेडल विजेता गरिमा भारती व 77 किलो वजन वर्ग की गोल्ड मेडल विजेता साईं सिमरन तथा अंडर 19 वर्ष 58 किलो वजन वर्ग की ब्रॉन्ज मेडल विजेता पीरियल कुमारी, 63 किलो वजन वर्ग...