धनबाद, जुलाई 29 -- झरिया, वरीय संवाददाता। झरिया के गुलगुलिया समुदाय के बच्चों व लोगों ने सोमवार को झरिया चिल्ड्रन पार्क में एकजुट होकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सभी बच्चों के हाथों में पुस्तकें व कॉपिया थी। दिल्ली निवासी प्रीति पूजा के जन्मदिन पर माल्यार्पण किया तथा प्रीति पूजा को फोन कर गुलगुलिया बस्ती में ध्वस्त हो चुके सामुदायिक चाला और विद्यालय के निर्माण करने में सहयोग करने का आग्रह किया। दोनों भवनों के निर्माण में प्रीति पूजा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मौके पर कांग्रेस नेता व समाजसेवी किशोर कुमार, प्रमोद सिंह चंद्रवंशी, संजय कुमार, प्रीति पूजा के पिता व समाज सेवी अनिल पांडे आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...