धनबाद, नवम्बर 29 -- जोड़ापोखर प्रतिनिधि। झरिया विधायक रागिनी सिंह ने शुक्रवार को भवन निर्माण विभाग भवन प्रमण्डल धनबाद द्वारा झरिया प्रखण्ड के डिगवाडीह 10 नंबर स्थित राम परीखा राम मध्य विद्यालय भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास कर कार्य का शुभारंभ किया। डा० अम्बेडकर उद्यान निर्माण स्थाल डिगवाडीह 12 नंबर कांटाघर चौहरमल चौक निर्माण कार्य का शिलान्यास कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। भागा 16 नंबर ग्राउंड स्थित बाउंड्री एवं विद्यालय नए भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास विधिवत नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया। विधायक रागिनी सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा अत्यंत आवश्यक है। शिक्षा के बिना मनुष्य अधूरा रहता है। उन्होंने ठेकेदार को चेतावनी दी कि निर्माण कार्य में किसी तरह का लापरवाही नहीं बरती जाए। गुणवत्ता के साथ भवन निर्माण कराया जाए। मौके पर भ...