लखीसराय, जून 26 -- लखीसराय, एक संवाददाता। बड़हिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर पंचायत के शहजादपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में पुराने विद्यालय भवन और कला मंच को अवैध रूप से तोड़े जाने के मामले में आखिरकार कार्रवाई की गई है। इस प्रकरण में विद्यालय के प्रधानाध्यापक विपिन कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। जानकारी अनुसार विद्यालय परिसर में अवस्थित और शैक्षणिक कार्यों से वंचित पुराना स्कूल भवन तथा विधायक निधि से निर्मित एक कला मंच को पंचायत सरकार भवन बनाये जाने को लेकर ध्वस्त कर दिया गया था। जिसको लेकर लंबे समय से विवाद की स्थिति थी। विवाद के दो पक्षों में ग्रामीण संग हुए बैठक के निर्णयों का हवाला देते हुए एक ओर प्रधानाध्यापक द्वारा भवन को जर्जर बताते हुए तोड़ने...