बाराबंकी, अगस्त 21 -- सतरिख। विकासखंड हरख की ग्राम पंचायत शरीफाबाद के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का भवन काफी दिनों से जर्जर है। प्रधानाचार्य ने बीएसए से लेकर जिलाधिकारी तक शिकायत की इसके बावजूद भी अभी तक समस्या का निदान नहीं हो सका है। विद्यालय के कक्ष जर्जर हालत में पहुंच चुके हैं। बारिश के दौरान विद्यालय के किनारे निकले नाले की वजह से मिट्टी बह जाने के कारण भवन में बने चार कक्षों में गहरी दरारें पड़ गई हैं। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि विद्यालय का भवन कभी भी गिर सकता है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई पेड़ के नीचे कराई जा रही है। डीएम का आदेश भी बेअसर : विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार अस्थाना की शिकायत पर तत्कालीन जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी हरख को 2 सितंबर को निर्देश दिए थे कि 15 दिनों के भीतर विद्यालय के बाहर कंक्रीट की दीवार बनवाकर मिट्...