चतरा, जून 12 -- हंटरगंज, निज प्रतिनिधि। हंटरगंज प्रखंड के करेलीबार पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय रक्सी का छत का प्लास्टर बुधवार की सुबह करीब दस बजे अचानक से गिर गया। छत का प्लास्टर गिरने से वहां पर मौजूद प्रधानाध्यापक बिराज विरेंद्र टुटी घायल हो गये। घायल शिक्षक टुटी के सिर में गंभीर चोट लगी है। स्थानीय जोरी बानसिंघ में इलाज चल रहा है। सिर में करीब आठ से दस टंका लगा है। यह घटना उस वक्त घटित हुआ जिस समय बच्चों को दोपहर का भोजन कराने के लिए लाइन लगाया जा रहा था। संयोग रहा कि उस वक्त बच्चें उक्त भवन के बरामद पर नही थे। अगर बच्चें होते, तो बड़ी घटना से इंकार नही किया जा सकता था। ज्ञात हो कि प्रखंड के ऐसे कई विद्यालय भवन है। जिसका छत पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गये है। फिर विभाग की लपरवाही के कारण भवन का निर्माण नही किया जा रहा है। इस सं...