मुजफ्फरपुर, अप्रैल 29 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मझौलिया उच्च माध्यमिक 10 2 हिंदी के नए भवन उद्घाटन के दौरान मंगलवार को दो स्कूल के छात्रों में मारपीट हो गई। इसमें एक छात्र जख्मी हो गया। इसकी सूचना पर स्कूल पहुंच उसके परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। इससे कार्यक्रम के दौरान अफरातफरी मच गई। भवन का उद्घाटन करने पहुंचे सकरा प्रमुख और पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। प्रमुख मो. नूर आलम ने बताया कि विद्यालय में नए भवन का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया था। इस दौरान मझौलिया हिंदी और उर्दू विद्यालय के दो छात्र किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। उनके बीच मारपीट शुरू हो गई। इसमें एक छात्र जख्मी हो गया। उसको इलाज के लिए भेजा गया। इस दौरान किसी ने जख्मी छात्र के परिजनों को सूचना दे दी। इससे आक्रोशित परिजन समारोह स्थल पहुंच...