गोंडा, जुलाई 22 -- तरबगंज, संवाददाता। तरबगंज विधानसभा क्षेत्र के सपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज चौबे ने मंगलवार को राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम विश्वमित्र सिंह को सौंपा है। ज्ञापन में कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को अन्य विद्यालयों से मर्जर/पेयरिंग का का विरोध करते हुए इसे वापस लेने का अनुरोध किया है। मनोज चौबे ने कहा कि सरकार के इस फैसले क्षेत्र के तमाम विद्यालय प्रभावित होंगे। माझा क्षेत्र में जलभराव व रास्ते के अभाव में नौनिहाल बच्चों को विद्यालय में पहुंचने के लिए पांच किमी दूरी तय करनी पड़ेगी। जिससे तमाम निर्धन परिवार के बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। साथ ही प्रदेश सरकार के इस निर्णय से बीटीसी प्रशिक्षित युवाओं की बेरोजगारी बढ़ेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...