सहारनपुर, जुलाई 9 -- सहारनपुर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने मंगलवार को प्रदेश सरकार द्वारा विद्यालयों के पेयरिंग एवं मर्जर प्रक्रिया के तहत हो रही स्कूल बंदी के विरोध में बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। संघ ने इस निर्णय को बच्चों की शिक्षा, शिक्षकों के पद और रसोइयों की आजीविका पर हमला बताया। ज्ञापन में कहा कि 150 से कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक विद्यालय एवं 100 से कम छात्र संख्या वाले उच्च प्राथमिक विद्यालयों को बंद किया जा रहा है, जिससे हजारों प्रधानाध्यापकों को सरप्लस घोषित कर दिया गया है। साथ ही, छात्रों को दूरस्थ विद्यालयों में भेजे जाने से शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित होगी और हजारों रसोइयों की सेवाएं समाप्त हो जाएंगी। संघ ने आरोप लगाया कि मर्जर प्रक्रिया को लागू करने के लिए अधिकारियों द्वारा प्रधानाध्यापकों, ग्राम प्रधा...