कोडरमा, अगस्त 9 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच प्रखंड के फुलवरिया पंचायत स्थित सत्यम शिवम सुंदरम प्लस टू उच्च विद्यालय में शुक्रवार को रक्षाबंधन पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नन्हीं बच्चियों ने बच्चों की कलाई पर राखी बांधकर और मिठाई खिलाकर भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक यह पर्व मनाया। कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक सुखदेव हजाम ने कहा कि रक्षाबंधन भाई-बहन के प्रेम, विश्वास और सुरक्षा का प्रतीक है, जो हर वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस अवसर पर बहनें भाइयों की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं। वरिष्ठ शिक्षक आशीष मिस्त्री ने कहा कि राखी का महत्व तभी पूर्ण होता है जब बहन स्वयं अपने हाथों से भाई की कलाई पर राखी बांधकर तिलक करे और आशीर्वाद दे। विद्यालय के प्राचार्य रामकृष्ण मेहता ने सभी को रक्षाबंधन की शुभका...