दुमका, नवम्बर 9 -- दुमका, प्रतिनिधि। डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, दुमका के छात्र छात्राओं के लिए, काफी मस्तीभरी एवं तनावमुक्त माहौल वाला था। विद्यालय प्रशासन ने बच्चों के लिए बैगलेस डे की शुरुआत की। प्रभारी प्राचार्य महेन्द्र राजहंस ने बताया कि महीना के द्वितीय शनिवार को विद्यालय के बच्चों के लिए बैगलेस डे के रूप में घोषित किया गया है। प्रभारी प्राचार्य महेन्द्र राज हंस ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय द्वारा शुरू किया गया यह एक अनूठी एवं कारगर पहल है।श्री राजहंस ने बताया कि बैगलेस डे स्कूली शिक्षा को तनावमुक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगा। राजहंस ने बताया कि बैगलेस डे के माध्यम से बच्चों को बस्ते के बोझ से राहत दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...