श्रावस्ती, मई 14 -- श्रावस्ती,संवाददाता। अपनी मांगों के समर्थन में उत्तर प्रदेश वित्तविहीन प्रबंधक संघ ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम व बीएसए को ज्ञापन सौंपा। जिसमें अमान्य स्कूलों को बंद कराने की मांग की गई। उत्तर प्रदेश वित्त विहीन प्रबंधक संघ के जिलाध्यक्ष तिरुपति नाथ ओझा की अध्यक्षता में आयोजित प्रदर्शन में दर्जनों पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान प्रदेश संरक्षक पुनीत मिश्रा ने कहा कि जिले में सैकड़ों की संख्या में अमान्य स्कूल चलाए जा रहे हैं। जिन्हें बंद कराया जाना जरूरी है। इसी के तहत आरटीई योजना में बेसिक शिक्षा विभाग की लापरवाही से स्कूलों को मिलने वाली गरीब बच्चों की सहायता भी नहीं मिल रही है। इससे स्कूल वंचित हैं। इसके साथ ही ...