रांची, फरवरी 16 -- रांची, वरीय संवाददाता। राजकीयकृत उर्दू प्राथमिक विद्यालय, खिजुरटोली, कांके में विद्यालय प्रबंध समिति का दो दिवसीय प्रशिक्षण शनिवार और रविवार को हुआ। प्रशिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने विद्यालय प्रबंध समिति के कार्य दायित्व व महत्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। साथ ही अभिभावकों और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रेरित किया। प्रधानाध्यापक नसीम अहमद ने छात्रों के संपूर्ण विकास के लिए सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका की चर्चा करते हुए कहा कि समाज में आपके कार्य से शिक्षा के क्षेत्र में एक नई क्रांति आ सकती है। प्रशिक्षण में सुभाष उरांव, नरगिस परवीन, शादाब कैसर, अबरार अंसारी, गणेश नायक, नौशाद आलम शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...