मधुबनी, अगस्त 1 -- खजौली। प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय बेंता ककरघट्टी में गुरूवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक समिति के अध्यक्ष-सह-विधायक अरूण शंकर प्रसाद के नेतृत्व मे हुई। जिसमें गत बैठक की संपुष्टी के साथ बैठक की कार्यवाही शुरू हुई। इस क्रम में विद्यालय विकास से संबंधित कई आवश्यक प्रस्तावों पर सर्व सम्मति से मुहर लगी। विद्यालय भवन की मरम्मति, चाहरदिवारी, रात्रि प्रहरी एवं परिचारी की बहाली एवं अन्य आवश्यक कार्य करने का निर्णय लिया गया। सर्वसम्मति से प्रतिमाह पांच हजार रूपये मानदेय के आधार पर सुरेंद्र कुमार को रात्रि प्रहरी के पद पर बहाल किया गया। मो अकबर अंसारी को विद्यालय के वरीय शिक्षक के रूप में चयन किया गया। वही विद्यालय विकास कोष से विद्यालय भवन की मरम्मति एवं चाहरदिवारी निर्माण एवं अन्य उपकरण खरीदनें का प्रस्ताव पारित किय...