रुडकी, अप्रैल 30 -- रामपुर स्थित जीजीआईसी गुलाबशाह पीर में बुधवार को पुरानी विद्यालय प्रबंधन समिति की कार्यकारिणी भंग करते हुए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं के 50 अभिभावक और सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल रहे। प्रधानाचार्य कमलेश पंवार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। उन्होंने बताया कि सर्वसम्मति से रेहाना को समिति का अध्यक्ष चुना गया है, जबकि किरण को उपाध्यक्ष चुना गया है। बताया कि प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों का काम विद्यालय में होने वाले विकास कार्यों पर निगरानी रखना है। विकास कार्य के लिए आए बजट पर निगरानी रखना है ताकि खर्च बजट पर किसी प्रकार का सवाल खड़ा न हो सके। उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों को स्कूल समय से भेजने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...