चतरा, मई 22 -- प्रतापपुर निज प्रतिनिधि प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोमे में बुधवार को कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं के बीच विद्यालय किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर वार्ड सदस्य हेमंती देवी एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह की उपस्थिति में बच्चों को कलम, रबर, पेंसिल, कटर आदि सामग्री वितरित की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य अवध ठाकुर ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अध्ययनरत कुल 304 छात्र-छात्राओं के लिए विद्यालय किट का प्रबंधन समिति के माध्यम से वितरण किया जा रहा है। बुधवार को उपस्थित विद्यार्थियों को यह किट दी गई, जबकि अनुपस्थित बच्चों को अगली कार्य दिवस में यह किट प्रदान की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...