रामगढ़, जुलाई 15 -- मांडू। निज प्रतिनिधि। मांडू चट्टी पंचायत के फागू टोला एवं केके बसौदी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय व नव प्राथमिक विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति गठन में अनियमितता बरते जाने को लेकर पंचायत की मुखिया अनिता देवी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दी है। जिसमें उन्होंने कहा है कि गत 12 जुलाई को आनन-फानन में विद्यालय प्रबंधन के द्वारा समिति का गठन कर दिया गया। जबकि इसकी सूचना न कोई जन प्रतिनिधि और न ही कोई अभिभावक को दी गई। इससे प्रतीत होता है कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा व्यक्ति विशेष को लाभ देने के उद्देश्य से समिति का गठन किर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...