देवघर, अगस्त 26 -- देवघर,प्रतिनिधि। झारखंड शिक्षा परियोजना देवघर समग्र शिक्षा अभियान द्वारा सोमवार को डायट जसीडीह, आर मित्रा सीएम एसओई देवघर, आर एल सर्राफ उच्च विद्यालय देवघर एवं उतक्रमित उच्च विद्यालय उर्दू मकतब देवघर में विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण के सफल संचालन के लिए प्रशिक्षण स्थल पर प्रशिक्षक एवं सहयोग के लिए बीआरपी, सीआरपी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इस प्रशिक्षण में सभी प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, बीआरपी व सीआरपी को विद्यालय प्रबंधन समिति को सशक्त बनाने के लिए विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं डायट जसीडीह में जिला शिक्षा पदाधिकारी देवघर ने प्रशिक्षण प्राप्त करने आए स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को आवश्यक जानकारी दी। इस दौरा...