सिमडेगा, नवम्बर 4 -- बोलबा, प्रतिनिधि। प्रखंड के राउमिव अलिंगुढ़ में सोमवार को विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर प्रशिक्षक सोनी देवी ने समिति सदस्यों के कार्य एवं दायित्व की जानकारी दी। वहीं प्रोजैक्टर के माध्यम से वीडीयो भी दिखाया गया। वही विद्यालय के पोषक क्षेत्र में बच्चो का शत प्रतिशत नामांकन कराने का तथा नामांकित किए गए बच्चो का शत प्रतिशत ठहराव सुनिश्चित करने की जानकारी दी गई। मौके पर विद्यालय प्रधान तपेश्वर प्रसाद, सतनारायण सिंह के साथ ही समिति सदस्यों की थी। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...