हापुड़, मई 9 -- नगर में स्थित आदर्श कन्या इंटर कॉलेज के प्रबंधन समिति के सरंक्षण सदस्य अशोक त्यागी को बनाया गया है। समिति के पदाधिकारी और शिक्षकों ने बधाई दी। विद्यालय समिति की प्रबंधक शकुंतला त्यागी ने बताया कि बृहस्पतिवार को ग़ाज़ियाबाद के वसुन्दर निवासी अशोक त्यागी को समिति का संरक्षण सदस्य मनोनीत किया गया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में गरीब मजदूर तबके की छात्राओं की सहयोग के लिए समिति के पदाधिकारी हमेशा तैयार रहेंगे। समय समय पर छात्राओं के हित में कार्य किए जाते रहेंगे। इस दौरान समिति के अध्यक्ष नरेश त्यागी, प्रधानाचर्या डॉ राजुल सिंह, शिक्षिका इरा चौधरी, शिखा तिवारी, निशा पांडे, पूजा राय, सरिता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...