चाईबासा, फरवरी 27 -- चाईबासा। टोन्टो प्रखण्ड के कोंदवा पंचायत भवन में एस्पायर संस्था की ओर से एक दिवसीय विधालय प्रंबधन समिति सम्मेलन का आयोजन किया गया है।इस सम्मेलन में मुख्य रूप से, विधालय प्रबंधन समिति कार्य दायित्व, शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009एवं बाल अधिकार तथा बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजना आदि से संबंधित जानकारी पर विस्तार रूप से विचार-विमर्श करने के बाद इन सभी बिंदुओं पर कार्ययोजना यथा विधालय प्रंबधन समिति के माध्यम से विधालय की मुलभुत सूविधाओं को व्यवस्था करना। शिक्षा अधिकार अधिनियम2009 के अनुसार विधालय में बच्चों की शत् प्रतिशत नामांकन, एवं शत् प्रतिशत उपस्थिति। बाल अधिकार के अनुसार बच्चों को अधिकारों का सुनिश्चित करना आदि। अन्य धरातल की समस्याओं पर समीक्षा किया गया है। जिला समन्वयक नरेश ने कहा कि विधालय प्रंबधन समिति के सभी अ...